दिल्ली(DELHI)-OnePlus के नए स्मार्टफोन, OnePlus Nord 2 5G में ब्लास्ट की घटना सामने आई है. घटना राजधानी दिल्ली की एक कोर्ट की है, जिसके एक चैम्बर में ये घटना घटित हुई. गौरव गुलाटी नामक वकील अपने चैम्बर में बैठे हुए थे. तभी उनके गाउन की पॉकेट में उन्हे कुछ गर्मी महसूस होने लगी. जब उन्होंने अपने पॉकेट में देखना चाहा की ये गर्मी किस चीज से आ रही है तो उन्होंने देखा की वो गर्मी उनके फोन से ही आ रही है और उससे धुआँ भी निकल रहा है. उन्होंने तुरंत ही मोबाईल निकाल कर दूर फेंक दिया. वो और उनके एक साथी जब मोबाईल को नजदीक से देखने जा ही रहे थे तभी उसमे से ब्लास्ट हो गया. जिसके बाद पूरे चैम्बर में धुआँ भर गया. गौरव गुलाटी ने इस घटना को ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कहा है की वो OnePlus पर केस करने वाले हैं. OnePlus Nord 2 5G के रिलीज के बाद से ये दुसरी घटना है जब इस फोन में ब्लास्ट हुई है. OnePlus ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया की, “हमनें गौरव से बात कर इस पूरी घटना की जांच करनी चाही लेकिन उन्होंने मना कर दिया. हमारी टीम उनसे लगातार संपर्क बनाए हुए है. हम बिना जांच के किसी नतीजे पर नहीं पहुँच सकते. हमारे लिए सभी की सुरक्षा सर्वोपरि है. हम जाच के बाद ही फोन की खामी को दूर कर सकते है और मुवावजा पर विचार कर सकते है.”
OnePlus Nord 2 5G में हुआ ब्लास्ट, फोन खरीदने से पहले कर ले पूरी जांच

Recent Comments