गढ़वा जिला के सदर थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर हेरोइन के कारोबार मे शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पिछले कुछ  दिनों से शहर के सदर क्षेत्र मे अवैध रूप से  हेरोइन का कारोबार कर रहा था ,  गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर  स्काँर्पियों में सवार बदमाशो  को पांच लाख के हेरोइन और नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक  आरोपी पुछताछ के दौरान  अपने अन्य सहयोगी का नाम  भी बताया है जिसके आधार पर पुलिस आगे की करवाई के लिए  छानबीन मे जुट गई है

रिपोर्ट - शैलेश कुमार , गढ़वा