जमशेदपुर( JAMSHEDPUR) शहर में बीती रात दो अलग अलग इलाको में लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया. पहली घटना गोलमुरी थाना क्षेत्र के एक घर में घुस कर तीन की संख्या में अपराधियों ने गोली चलाई और मोबाइल की लूट पाट की. जबकि दूसरी घटना सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में आ रहे बुजुर्ग को तीन अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर स्कूटी की लूट ली.
हथियार दिखा कर मोबाइल लूटा
गोलमुरी थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी में सीतारामडेरा थाना का स्टाफ बताकर घर में घुसे. फिर पिस्टल की नोक पर लूटपाट की कोशिश की. दंपत्ति द्वारा विरोध करने पर फायरिंग करने के बाद मोबाइल लूट कर फरार हो गए. घटना के वक्त मनमोहन अग्रवाल टहलने के बाद अपनी पत्नी के साथ घर में घुसे थे. तभी पीछे से तीन बदमाश भी घुस गए. घटना रात 9.30 बजे की है. गोलमुरी पुलिस को एक खोखा बरामद हुआ है. मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि 2 लोगों ने उन पर पिस्टल तानी थी. एक ने घर के अंदर में फायरिंग की कोशिश की, लेकिन कॉक फंसने से फायरिंग नहीं हो सकी. इसके बाद दूसरे युवक ने फायरिंग करने के बाद मोबाइल लूटा और तीनों फरार हो गए. मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि 3 दिन पहले उनकी सीतारामडेरा थाना के पास में स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. इसी मामले में रात में तीन युवक उनके घर में घुसे. अपने को सीतारामडेरा थाना का स्टाफ बताया और साथ में थाना चलने को कहा. उन्हें संदेह होने पर सीतारामडेरा थाना फोन लगाने की कोशिश की. इस पर तीनों युवकों ने हमला बोल दिया.लूटपाट करने के बाद फरार हो गया. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और बाद में पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की.
रिपोर्ट : पीयूष कुमार,जमशेदपुर.
Recent Comments