जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR) में तय कार्यक्रम के मुताबिक जुबिली पार्क के मुद्दे को लेकर पूर्व सांसद डा अजय कुमार आज सुबह जुबिली पार्क पहुंचे. उन्होंने पार्क को पूर्व की भांति सुबह 5बजे से लेकर रात 10बजे तक  खोलने की मांग को लेकर मार्च निकाला. डा अजय ने जुबिली पार्क को पूरे समय तक न खोलने को लेकर प्रशासन के रवैये पर हैरानी जताई. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रशासन से पूछा कि जिस law एंड order का हवाला देकर ये सब हो रहा वो देखना. आखिर किसका काम है. एक प्रतिशत अपराधियों का हवाला देकर संडे को और ज्यादातर समय पार्क बंद करके आम लोगों को परेशान किया जा रहा है. जिसके खिलाफ आवाज़ उठेगी और कदम भी बढ़ेंगे.उन्होंने सड़क बंद करने पर भी सवाल उठाते हुए प्रशासन को पब्लिक सर्वे करके उसके रिजल्ट के आधार पर कदम बढ़ाने की सलाह दी है.डा अजय ने कहा कि अगर पब्लिक चाहती है कि सड़क खुले तो प्रशासन को अपनी मनमानी छोड़कर जनता की बात मानकर पार्क की पूर्व स्थिति बहाल कर देनी चाहिए. उनके साथ कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दूबे, जमशेदपुर कांग्रेस के कई नेता, समर्थक, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद थे. 

डॉ अजय ने कहा कि जब रांची, चाईबासा में पार्क खुल गए हैं तो जमशेदपुर जिला प्रशासन किसका इंतजार कर रहा है? डॉ अजय ने कहा कि अगर जल्द ही जुबली पार्क पूरी तरह नहीं खोला गया तो वह और उनकी पार्टी इस संबंध में सख्त कदम उठाने के लिए बाध्य होगी.