बोकारो(BOKARO ) के  चास स्थित वैभव होटल के पास मुख्य सड़क पर अज्ञात बस की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को दोनों ओर से जाम कर दिया और जिला पुलिस प्रशासन से बस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.  घटनास्थल पर स्थानीय चास थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर  लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. वहीँ मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे.उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक के पास मिले आईडी कार्ड से यह पता चला कि मृतक का नाम दीपक कुमार है. गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में शिक्षक के तौर पर कार्यरत  है. सेक्टर1बी आवास संख्या 534 निवासी है. खबर लिखे जाने तक सड़क पर लोगों की भीड़ जमी रही. प्रशासन द्वारा जाम को हटाने को लेकर लोगों से वार्ता की जा रही है. परिजन एवं स्थानीय लोग मुआवजा देने व मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग कर रहे थे.वहीं चास डीएसपी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही हैं. बस को चिन्हित कर उसके खिलाफ विधि सम्मत करवाई करेगी.मुआवजा की  प्रक्रिया  को पूरा कर सहायता प्रदान करने के दिशा में पहल की जायेगी.

रिपोर्ट - चुमन कुमार,बोकारो