बिजली कंपनी के ठेकेदार के अंदर काम करने वाले लोग ही कर रहे थे तार की चोरी, 8 गिरफ्तार,10 लाख कीमत की बिजली तार बरामद
देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बिजली तार चोरी होने की लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। शुक्रवार देर रात्रि को सारठ एसडीपीओ अमोद नारायण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सारठ,पालोजोरी,खागा, पथरड्डा और सारवां थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 8 को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार में से बलथरा गांव के पुरन भोक्ता के घर से 4 ट्रैक्टर में लदा करीब 10 लाख का बिजली तार समेत अन्य बिजली का उपकरण बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सभी आरोपी बिजली कम्पनियों में किसी ठीकेदार के अंदर काम करता है। फिलहाल पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट - ऋतुराज सिन्हा , देवघर
Recent Comments