रांची ( RANCHI) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को संसद टीवी को लॉन्च करेंगे. संसद टीवी को लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर एक नया चैनल बनाया गया है. सूत्रों की मानें तो इस नए चैनल पर कांग्रेस के दिग्गज नेता कर्ण सिंह, अर्थशास्त्री विवेक देबरॉय,  नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और अधिवक्ता हेमंत बत्रा अलग-अलग शो होस्ट करते नजर आएंगे. खबरों की माने तो संसद टीवी को एक ज्ञानवर्धक चैनल के रूप में स्थापित किया जा रहा है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को देश की लोकतांत्रिक लोकाचार और संस्थानों से संबंधित विषयों पर उच्च गुणवत्ता वाली खबरें प्रदान करेगा. 
संसद के दोनों सत्रों के सीधा प्रसारण के लिए संसद टीवी के दो चैनल होंगे, जिसपर बिना किसी रुकावट के दर्शक संसद का पूरा कार्यवाही देख सकेंगे. औपचारिकता के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ मिलकर 15 सितंबर को संसद भवन के एक समारोह में संसद टीवी को लॉन्च करेंगे. 
देश के बड़े-बड़े दिग्गज करेंगे शो को होस्ट 
चैनल की शोभा बढ़ाते हुए, कर्ण सिंह भारतीय समाज के विभिन्न समुदाय और धर्मों पर आधारित एक शो को होस्ट करेंगे. वहीं विवेक देबरॉय इतिहास पर, अमिताभ कान्त ‘भारत के परिवर्तन’ पर और SAARCLAW के उपाध्यक्ष हेमंत बत्रा कानूनी मामलों पर आधारित शो को होस्ट करेंगे. वित्त मंत्रालय के प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याली अर्थव्यवस्था पर एक शो करेंगे वहीं डॉ अम्बरीष मिठल स्वास्थ्य समस्याओं पर आधारित एक शो को होस्ट करते नजर आएंगे. संसद टीवी के सीईओ के रिटायर्ड ऑफिसर और पूर्व टेक्सटाइल मंत्रालय सचिव रवि कपूर होंगे वहीं लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव मनोज अरोड़ा विशेष कार्य अधिकारी  के रूप में कार्यरत होंगे. 
रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क