देवघर(DEOGHAR) जिला में हो रहे लगातार अवैध बालू उठाव के मद्देनजर मधुपुर एसडीओ,खनन पदाधिकारी और देवघर पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें मधुपुर थाना अंतर्गत विभिन्न घाटों में बीते रात छापेमारी की गई. बता दें कि छापेमारी कर पुलिस और प्रशासन ने चक नवादा से अवैध बालू उठाव करते 3 हाइवा और 1 ट्रैक्टर जब्त किए गए. साथ ही 1 ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया.
बालू माफियाओं के खिलाफ मधुपुर थाना में मामला दर्ज
विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अभी बालू घाटों की नीलामी नहीं हुई है. इस स्थिति में बालू उठाव पर पूर्ण रोक के बाबजूद बालू माफियाओं द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा था. बता दें कि छापेमारी के दौरान अन्य वाहन के चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहे. विभाग द्वारा सभी के खिलाफ देवघर के मधुपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. विभाग की इस सख्ती से बालू का अवैध धंधा करने वालों के बीच हड़कंप मंच गया है.
बेखौफ अंदाज़ से हो रहा अवैध बालू का उठाव
जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सख्ती के बाबजूद देवघर में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए इनके द्वारा धड़ल्ले से बालू का उठाव किया जा रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा विभाग को लगातार इसकी जानकारी दी जाती रही है.
रिपोर्ट:ऋतुराज सिन्हा,देवघर
Recent Comments