लोहरदगा(LOHARDAGA)-बगडू थाना क्षेत्र के हेसापीढ़ी गांव के पुराने लैंपस में एक नरकंकाल मिलने की ख़बर से इलाके में सनसनी  फैल गई है.  बता दें कि गांव के ग्रामीणों ने कुछ दिन से इलाके में दुर्गंध आने की शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा पूरे इलाके में खोजबीन की गई. खोजबीन के दौरान पुलिस ने मुहल्ले के घर से एक नरकंकाल बरामद किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मौके से खोपड़ी सहित अन्य सामान बरामद

छानबीन के दौरान पुलिस ने मौके से एक खोपड़ी, हड्डिया, बाल,कपड़े का चिथड़ा,चप्पल और बेल्ट बरामद किया.

रिपोर्ट: गौतम लेनिन,लोहरदगा