सरायकेला(SARAIKELA) जिले के चौका थाना अंतर्गत घाट दुलमी में बीते दिन हुए भीषण सड़क दुर्घटना के 24 घंटे के भीतर ही एक और सड़क दुर्घटना घटने की ख़बर सामने आई है. सरायकेला थाना अंतर्गत दुगनी के पास कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक पर सवार दंपति में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.
मोटरसाइकिल सवार दंपति को गाड़ी ने मारा टक्कर, चिकित्सकों ने पति को किया मृत घोषित
बता दें कि दोनों पति पत्नी आज अपने घर खरसावां से टाटा की ओर अपनी बेटी को मेडिकल एग्जाम दिलाने के लिए जा रहे थे. इसी बीच दुगनी के पास मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पति गोवर्धन लोहार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि उनकी पत्नी सारथी लोहार का अभी सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि सारथी लोहार खरसावां में सहिया के रूप में कार्य करती है. उनका पति मृतक गोवर्धन लोहार 6 महीना पूर्व तक टीवी विभाग में आउटसोर्सिंग के तहत कार्य करता था. अभी वह आदित्यपुर में एक निजी कंपनी में कार्य कर रहा था. इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया.
घटना से बेखबर सुमन सेंटर पर दे रही थी परीक्षा
उधर इस घटना से बेखबर बेटी सुमन मेडिकल एग्जाम जमशेदपुर के बारीडीह सेंटर पर परीक्षा दे रही थी. मालूम हो कि सरायकेला जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर रोज दुर्घटना की बातें सामने आ रही हैं. जिसमें कभी किसी की मौत तो आए-दिन कई लोग घायल होते हैं. बावजूद इसके प्रशासन सड़क दुर्घटना को रोकने में अब तक कारगर नहीं दिख रही है.
रिपोर्ट:विकास कुमार,सरायकेला
Recent Comments