रामगढ़ - तेज गति से आ रही स्कार्पियो गाड़ी  ने गणपति विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई इस घटना में 6 लोग घायल हो गए सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । चट्टी बाजार से युवा संघ के लोग गणपति विसर्जन के लिए  जा रहे थे, इसी बीच झंडा चौक के समीप चट्टी बाजार की ओर से तेज गति से आ रही है स्कॉर्पियो ने विसर्जन में नाच गा रहे लोगों को धक्का मारते हुए गुजर गई , जब तक लोग खुद को सम्हालते तब  तक स्कॉर्पियो चालक  झंडा चौक से रामगढ़ की ओर मुड़कर भाग गया। ।  जुलूस के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे , वे भी स्कॉर्पियो को पकड़ने की कोशिश की लेकिन चालक गाड़ी को भगा ले गया । घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ के नव पदस्थापित थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन विसर्जन के लिए  जा रहे  लोगों ने रास्ते पर ही विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए । उनकी मांग थी कि स्कॉर्पियो को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और बदमाश चालक को गिरफ्तार किया जाए, हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवा दिया है लेकिन इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

रिपोर्ट - जयंत कुमार , रामगढ़