गुमला(GUMLA)-गुमला जिला के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली राकेश उरांव को गिरफ्तार किया है. जिला के एसपी एहतेशाम वकारीब ने गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि गिरफ्तार नक्सली अपने गांव आया हुआ है. जिसके बाद सीआरपीएफ और जिला बल के टीम ने गांव की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
8 नक्सली कांडों का है आरोपी
बता दें कि गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल,एक गोली,50 डेटोनेटर,इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 20 मीटर सेफ्टी फ्यूज, 5 केल्शेक्स पाउडर, 5 नियोजेल, 5 स्टार पोल, 5 स्टार पाइप,सेफ्टी वायर बरामद किया है. नक्सल की गिरफ्तारी के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी ने बताया कि नक्सली राकेश उरांव पर जिला के विभिन्न थानों में नक्सली गतिविधि में शामिल होकर घटना करने का आठ मामला दर्ज है. एसपी की माने तो इसकी गिरफ्तारी से पुलिस को कई सुराग मिला है जिसको लेकर पुलिस आगे भी करवाई करेगी.
रिपोर्ट:सुशील कुमार सिंह,गुमला
Recent Comments