सरायकेला(SARAIKELA) जिला अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग के टीजीएस कंपनी गेट के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने एचपी सिलेंडर लदे टेंपो को जोरदार टक्कर मारी. जिससे टेंपो चालक तापस के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है. वहीं घटना के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई और लोगों द्वारा तत्काल घटना की सूचना एंबुलेंस और गम्हरिया थाना पुलिस को दी गयी. एंबुलेंस के आने पर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने टेंपो चालक को टाटा मुख्य अस्पताल भिजवाया. 

टेंपो चालक की हालत चिंताजनक

जानकारी के अनुसार टेंपो चालक के सिर पर गंभीर चोट लगने से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है. जिससे उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. घायल टेंपो चालक को अस्पताल भिजवाने के बाद गम्हरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जबकि घटनास्थल से गम्हरिया थाना की दूरी लगभग 300 मीटर पर है. गौरतलब है कि टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर रफ्तार के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घट रही है. जिससे कई की मौत भी हो चुकी है.

रिपोर्ट:विकास कुमार,सरायकेला