धनबाद (DHANBAD)-चक्रवाती तूफान 'गुलाब' का असर कोयलांचल के कोयला खदानों पर भी पड़ा है. जहां बीसीसीएल एरिया-4 की केशलपुर कोलियरी खदान में कमारीजोर नदी का पानी प्रवेश कर जाने से खदान पूरी तरह से डूब गई है. घटना की सूचना पर बीसीसील की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच काम शुरू कर दी है. फिलहाल किसी कर्मी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं कोलियरी के श्रमिक कॉलोनियों का भी हाल बुरा है. जहां कॉलोनी के पास की बस्ती पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है. बता दें कि कमारीजोर नदी पूरे उफान पर है जो खतरे के निशान से कई गुना ऊपर है. लगातार हो रही बारिश के कारण पिछले हफ्ते की तुलना में लगभग 60 प्रतिशत कम प्रोडक्शन बीसीसीएल ने दर्ज किया गया है.

प्रोडक्शन और ट्रांसपोर्टिंग कार्य प्रभावित

संभावित खतरे को देखते हुए दुर्घटना ओपन कास्ट और अंडरग्राउंड माइंस को बंद कर दिया गया है. साथ ही  कई जगहों पर पानी निकालने का काम भी चल रहा है. वहीं खदानों में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि बीसीसीएल मुख्यालय में एक कण्ट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से पूरे हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. साथ ही ओपन कास्ट खदानों में भी पानी भर जाने से प्रोडक्शन और ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित हुआ है.

गोफ का खतरा बरकरार

कोलियरी इलाकों में गोफ बनने की घटनाएं हो रही हैं. देखते देखते जमीं धस जा रही है. बता दें कि भूमिगत आग वाले क्षेत्र में पानी जब प्रवेश करता है तो जमीन धसने लगती है और गोफ बन जाता है. जहां-जहां भूमिगत आग है, वहां अब भी गोफ बनने का खतरा बना हुआ है.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार, ब्यूरों चीफ, धनबाद