धनबाद(DHANBAD)-धनबाद में सड़क पर मछुआरे मछली मार रहे हैं और झारखंड के तीसरे सबसे बड़े अस्पताल में मरीज जान जोखिम में डालकर इलाज करा रहे हैं. बता दें कि शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(snmmch) में सामान्य वार्ड के आईसीयू तक में पानी भर गया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. यहां जब जब जोरदार बारिश होती है,अस्पताल में पानी भर ही जाता है. जिसके बाद यहां कई दिनों तक पानी जमा रहता है. ऐसे में अस्पताल में इलाज करवा रहें मरीज स्वस्थ होंगे कि और अधिक बीमार पड़ेंगे, यह एक चिंता का विषय बना हुआ है.
सड़क बनी तालाब, मछुआरे पहुंचे मछली मारने
जिला के बरवाअड्डा रोड पर तो रानी बांध के पास सड़क और तालाब में तो कोई अंतर ही नहीं था. कुछ उत्साही मछुआरे तो मछली मारते सड़क पर दिखे. जहां सड़क पर घुटने से ऊपर 3 से 4 फ़ीट तक पानी बह रहा था. साथ ही सड़कों की ट्रैफिक थम गई. इससे थोड़ा आगे बरटांड़ में जालान अस्पताल में भी पानी घुस गया. यहां भी मरीजों को परेशानी झेलनी पडी. ऐसा ही हाल जिला के लगभग हरेक सड़कों का रहा. ऐसे में इन सभी समस्यायों का कारण पानी निकासी का कोई ठोस इंतजाम नहीं होना ही है. अब बिना नाले सड़क का प्राक्कलन कैसे बना, कैसे काम हुआ और बिल कैसे पास हो गया यह एक बड़ा सवाल है.
रिपोर्ट:अभिषेक कुमार,ब्यूरों चीफ,धनबाद
Recent Comments