चाईबासा(CHAIBASA): जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में 29 सितंबर को बड़ानंदा के पास ट्रेलर की लूट और खलासी और चालक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने वर्तमान में बड़बिल में रहनेवाले और मूल रूप से बिहार के बेगुसराय निवासी प्रदीप कुमार राय और लूटे गए आयरन स्पंज की खरीद करने वाले सरायकेला से दिलीप गोराई को गिरफ्तार किया है, वहीं दो अन्य अपराधी फरार बताए जा रहे हैं. प्रदीप कुमार राय ही घटना के दिन ट्रेलर को अपने अल्टो कार से स्कॉर्ट कर रहा था. सोमवार को एसपी अजय लिंडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को बड़ानंदा के पास आयरन स्पंज से भरे एक ट्रेलर को लूट लिया गया था. जिसमें ट्रेलर के चालक गुड्डू कुमार एवं खलासी राहुल कुमार को गोली मार दी गई थी, जिसमें खलासी की मौत हो गई थी. दोनों चालक और खलासी बिहार के नवादा जिले के रहने वाले थे. इस घटना में जख्मी ट्रेलर ड्राइवर के बयान के आधार पर जगन्नाथपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू किया.
घटना में शामिल कार के जरीए पुलिस ने किया खुलासा
छानबीन के क्रम में पुलिस को इस मामले में एक आल्टो कार के इस्तेमाल होने के बारे में पता चला. इसके बाद पुलिस ने घटना वाले इलाके में सभी सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगालना शुरू किया. फुटेज में लूटे हुए ट्रेलर को टोल गेट से 30 सितंबर को पार होते हुए देखा गया और इसके साथ ही ग्रे रंग की एक अल्टो कार को भी टोल गेट से पार होते देखा गया. एसपी ने कहा कि छानबीन के क्रम में अल्टो कार के मालिक का पता लगाया गया. कार बिहार के बेगुसराय के मटीहानी थाना के रचियाही गांव निवासी प्रदीप कुमार राय का निकला. जो वर्तमान में बड़बिल में रहता है. पूरे छानबीन में पता चला कि अल्टो कार मालिक प्रदीप कुमार राय एवं दो अन्य अपराधी इस घटना में शामिल हैं. उसके बाद जगन्नाथपुर एसडीपीओ एवं किरीबुरू एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठन कर छापामारी एवं गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू हुआ.
इसी दौरान 3 अक्टूबर को नोवामुंडी थाना में उक्त घटना में प्रयुक्त अल्टो कार के साथ प्रदीप कुमार राय को 8 एमएम केएफ जिंदा गोली के साथ धर दबोचा गया. गिरफ्तार अपराधी प्रदीप कुमार राय ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि इस लूट की घटना को उसने अपने अन्य दो साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया है और लूटे गये ट्रेलर के माल (स्पंज) को सरायकेला में दीपक त्रिवेदी के दीपक टाल में उतार कर बेच चुका है. प्रदीप कुमार राय की निशानदेही पर बेचे गये 4.5 टन स्पंज को सरायकेला स्थित दीपक त्रिवेदी के दीपक टाल से पुलिस ने बरामद कर जब्त कर लिया गया है और चोरी का माल खरीदने वाले दिलीप गोराई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही लूटे गये ट्रेलर को भी पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है. पुलिस बाकी अअपराधियों की तलाश कर रही है.
रिपोर्ट: विजय कुमार गुप्ता, जगन्नाथपुर, चाईबासा
Recent Comments