धनबाद (DHANBAD) : कोयलांचल वाहन ओनर्स एसोसिएशन से जुड़े सैकड़ों गाड़ी मालिक अपने वाहन लेकर कोयला भवन पहुंचे. वहां पहुंच उन्होंने सीसीएल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अर्द्ध नग्न प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी  बीसीसीएल के ढुलमुल रवैया से काफी नाराज दिखे. साथ ही आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान बीसीसीएल के मुख्य गेट से अंदर जाने की कोशिश भी की, लेकिन बीसीसीएल के कोयला भवन स्थित पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका. मुख्य द्वार के अंदर ना प्रवेश करने से पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच कहासुनी भी हुई. आक्रोशित प्रदर्शनकारी का कहना है कि  अगर उनकी मांगे  पूरी नहीं हुई तो अगामी 6 अक्टूबर को वे लोग आत्मदाह करेंगे.  

जरूरत पड़ी तो होगा उग्र आंदोलन

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहें वाहन ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन उनकी बात नहीं सुन रहा है. उनका कहना है कि बीसीसीएल के अधीन हमारी गाड़ी 2014 से 2019 के बीच लगातार SOR के तहत चली थी. यहां तक की कोविड-19 जब पूरा देश विराम पड़ गया था तब भी हमारी गाड़ियां निरंतर काम पर लगी रही. उसमें हमारा सिक्योरिटी पांच परसेंट बनता था जो आज तक हमें नहीं मिला है. निरंतर टालमटोल किया जा रहा है. अब बाहरी पार्टियों को बुलाकर उनको टेंडर दिया जा रहा है. कहा कि बहरे और गूंगे  प्रबंधन को जगाने के लिए 6 अक्टूबर को आत्मदाह किया जाएगा. साथ ही जरूरत पड़ी तो और भी उग्र आंदोलन करने से भी हम लोग पीछे नहीं हटेंगे. इसके लिए बीसीसीएल प्रबंधन पूरी तरीके से जिम्मेवार होगा.

आशीष सरकार ने किया बैठक का संचालन

मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष उदय शंकर दुबे, अजय प्रकाश पांडेय, संरक्षक प्रवीण चंद्र ठक्कर, सचिव मो ग्यास, सह सचिव सुनील जी पांडेय, सह कोषाध्यक्ष दिलीप यादव, अनिल राय, भीटी सिंह, प्रेम गुप्ता, मुन्ना सिंह, उमेश यादव, विशुनदेव यादव, संजय वर्मा एवं अन्य वाहन मालिक मौजूद थे. बैठक का संचालन आशीष सरकार ने किया.

 रिपोर्ट:अभिषेक कुमार, ब्यूरों चीफ,धनबाद