धनबाद(Dhanbad) : झरिया क्षेत्र में अब तक गोफ (भूमिगत गड्ढा), भू धंसान, गैस रिसाव आदि घटनाएं कोलयरी क्षेत्र के आसपास हुआ करती थीं. लेकिन अब मुख्य मार्ग पर भी गोफ,गैस रिसाव होने लगे हैं, जो बड़ी चिंता का विषय है. मुख्य मार्ग से प्रतिदिन हजारो छोटे-बड़े वाहन आते-जाते हैं. साथ ही आसपास के क्षेत्र में रहनेवाले लोगों के आवागमन का रास्ता भी यही है. झरिया-केंदुआडीह मुख्य मार्ग में गोपालीचोक के समीप गोफ बन गया है. गोफ से हल्का गैस रिसाव जारी है. गैस रिसाव होने से राहगीरों एवं आसपास के लोगों में भय है.
भराई कर बंद किया गया गोफ
सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे झरिया-केंदुआ मुख्य मार्ग गोपाली चौक के समीप बीसीसीएल एरिया 06 के आरके ट्रांसपोर्ट आउट सोर्सिंग उत्खनन स्थल से महज 20 फीट की दूरी पर बीच सड़क में अचानक तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई और गोफ बन गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी बीसीसीएल के अधिकारी को दी. सूचना पाकर आरके ट्रांसपोर्ट आऊटसोसिंग के अधिकारी और बीसीसीएल के प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रणव दास घटनास्थल पर पहुंचे.अधिकारी द्वारा भराई कर गोफ और गैस को बंद कर दिया गया. लेकिन जिस तरह से बीच सड़क पर गोफ बना है, झरिया-केदुआ मुख्य सड़क पर खतरा मंडराने लगा है. बता दें कि इस सड़क से छोटे बड़े वाहनों के साथ साथ दिन रात कोयला लोडेड हजारों हाईवा भी गुजरती है जिससे खतरा और भी बढ़ गया है.
Recent Comments