टीएनपी डेस्क: राजधानी के रांची जिले से एक हैरान करनेवाली खबर आ रही है. यहां एक प्रेमिका ने जब अपने प्रेमी की कुछ बात नहीं मानी तो सिरफिरे आशिक ने उसे गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गया. आपको बता दें कि यह घटना रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र स्थित ब्रांबे की है. युवती को गोली लगने के बाद परिजन उसे लेकर रिम्स पहुंचे, मगर उसे बचाया नहीं जा सका.
परिजनों के अनुसार, युवती चान्हो के कराची गांव की रहनेवाली थी. दो दिन पहले ही वह अपने दीदी के घर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए जीजा के साथ आयी थी. सबसे बड़ी बात यह निकलकर सामने आ रही है कि घटना को अंजाम देनेवाला युवक अमिता का प्रेमी बताया जाता है और वह उसके जीजा के अजीज दोस्तों में से एक है. पुलिस का दावा है कि दोनों की पहले से ही जान पहचान थी. आए दिन दोनों एक दूसरे से फोन पर बात भी करते थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तारी के लिए कर रही है छापेमारी के साथ ही साथ मामले की छानबीन में जुटी है.
Recent Comments