जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - विभागीय लापरवाही का खामियाजा आमतौर पर स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है. ऐसे ही कुछ जमशेदपुर के गैर टिस्को इलाके के मानगो क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. जहां जवाहरनगर रोड नं -15 में लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं. बता दें कि यहां पेयजल स्वच्छता विभाग का गंदा पानी बीच सड़क में बह रहा है. स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी समस्या से अवगत भी कराया.

पेयजल स्वच्छता विभाग के ट्रीटमेंट प्लांट से बह कर आता है गंदा पानी

दरअसल ये गंदा पानी पेयजल स्वच्छता विभाग के ट्रीटमेंट प्लांट से निकलता है. जो कि सड़क के साथ साथ बस्ती के घरों तक जाता है. इससे बच्चों को विद्यालय जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के अंधेरे में जब सभी सोए रहते हैं, गंदा पानी मकान के अंदर घुस जाता है. इससे घर में रखी  खाद्यान्न सामग्री सहित अन्य घरेलू उपकरण खराब हो जाते हैं. बार-बार शिकायत करने पर भी विभाग उदासीन बना हुआ है. वहीं लोगों का सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है.

फिसलते रहते महिला, बुजुर्ग

बता दें कि महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे आए दिन सड़क में फिसलन के कारण गिरकर घायल हो जाते हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से किया है, लेकिन लोगों को केवल आश्वासन ही मिला. वहीं विकास सिंह ने अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए चेतावनी दी है कि अगर समाधान नहीं हुआ तो विभाग का घेराव किया जाएगा.

रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर