चाईबासा(CHAIBASA)-चक्रधरपुर में संजय नदी में एक नाबालिग युवती की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी है. मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा क्योंकि इस मामले में युवती का प्रेमी भी लापता है. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है, पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है.
सोमवार की दोपहर को जब ग्रामीणों ने नदी पर बहते एक युवती की लाश देखी तो ईलाके में सनसनी फ़ैल गयी. घटना चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के ढीपासाई गांव के पास संजय तट की है. युवती की लाश कुछ दूर जाकर झाड़ियों में फंस गयी. देखते ही देखते नदी तट पर युवती की लाश को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया.
बेटी के लापता होने का रिपोर्ट लिखाने जा रहें पिता को मिला बेटी का शव
युवती की पहचान अदिति साधू के रूप में की गयी है जिसकी उम्र तक़रीबन 13-14 साल की बताई जा रही है. इस मामले में ट्विस्ट तब आया जब युवती की लाश बरामदगी के दौरान युवती के प्रेमी का भाई गणेश तियु भी मौके पर पहुंचा. गणेश तियु ने बताया की जिसकी लाश बरामद की गयी है वह उसके भाई सावन तियु की प्रेमिका है. दोनों कल शाम से ही लापता थे. प्रेमी और प्रेमिका के घरवाले दोनों की तलाश में रविवार शाम से खोजबीन कर रहे थे. सोमवार सुबह बोड़दा पुल के पास युवती की स्कूटी बरामद हुई थी. जिसके बाद मृतका के पिता पुलिस में बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करने जा रहें थे. लेकिन इसी दौरान बोड़दा पुल से आगे ढीपासाई गांव में ग्रामीणों ने युवति की लाश देख पुलिस को खबर कर दी. इस पूरे मामले में युवती का प्रेमी सावन तियु अब भी लापता है. जिसको लेकर प्रेमी के घरवाले अब परेशान हैं. यह अब तक स्पष्ट नहीं पाया है कि कल शाम से लापता युवक युवती के साथ आखिर हुआ क्या है. क्या दोनों ने सुसाइड कर ली है, या यह कोई हत्या का मामला है, या फिर दोनों किसी हादसे का शिकार हुए हैं. इस मामले से पर्दा तब ही उठ पायेगा जब युवती के प्रेमी का पता चल पायेगा. चक्रधरपुर पुलिस अब युवती के प्रेमी सावन तियु की तलाश में है. वहीँ दोनों के परिजनो से भी पुलिस की पूछताछ जारी है. चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है.
पिता को बेटी की साजिशन हत्या का शक, हत्या का आरोप लगाया सावन तियु पर
इधर मृतका युवती के पिता ने इसे हत्या बताया है. जिसका आरोप लापता प्रेमी सावन तियु पर लगाया है. पिता का कहना है कि सावन तियु उसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया होगा. और कुछ साजिश कर उसकी हत्या कर दी, हत्या के बाद पुलिस के डर से वह फरार है. युवती के पिता इसको लेकर हत्या का मामला दर्ज करने की तैयारी में हैं.
रिपोर्ट : जय कुमार, चाईबासा
Recent Comments