रामगढ़(RAMGARH) जिले के डाड़ी प्रखंड भवन के पास रहकर हॉट बाजारों में फेरी करने वाले धनी महतो के बेटे गुंजन कुमार ने झारखंड कंबाइंड इंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एक्जाम (डीईसीई) लेटरल एंट्री 2021 की परीक्षा में झारखंड में पहला रैंक लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है. गुंजन ने परीक्षा में राज्य में पहला स्थान प्राप्त कर साबित कर दिया कि यदि सच्ची लगन हो तो हर काम संभव है. बता दें कि गुंजन कुमार ने जनरल और ओबीसी दोनों कैटेगरी में नंबर वन रैंक प्राप्त किया है.
गरीबी में भी बेहतर शिक्षा
गुंजन के पिता धनी महतो का डाड़ी प्रखंड भवन के बगल में घर है. वह वहीं पर छोटा-सा दुकान चलाते हैं. साथ ही प्रखंड के कई गांवों के हाट बाजार में फेरी कर कपड़ा बेचने का काम करते हैं. धनी महतो कपड़ा बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. इसके बावजूद उन्होंने अपने पुत्र को बेहतर शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. गुंजन कुमार ने बताया कि उसने मैट्रिक और इंटर साइंस की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर सिरका से की है.
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़
Recent Comments