दिल्ली (DELHI ) बंगलादेश में बुधवार को बदमाशों के द्वारा कुछ मंदिरों में मूर्तियों को तोड़ा गया था. भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से  गुरुवार को  इस बाबत प्रतिक्रिया दी गई.  कहा गया कि पड़ोसी मुल्क ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. हालात पर काबू भी पा लिया गया है. भारत बांग्लादेशी अथॉरिटी के साथ लगातार संपर्क में  है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से बांग्लादेश में हुए दुर्गा पूजा पंडालों ,और मंदिरों पर हुए हमलों के रिपोर्ट के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने कुछ परेशान करने वाली ख़बरें देखी हैं.  बांग्लादेश में कुछ धार्मिक स्थलों पर हमला करने की घटनाएं हुई हैं. हमने इस बात को नोटिस की है, की बांग्लादेशी सरकार ने हालात  को काबू करने के लिए तुरंत जरुरी करवाई की है. हम इस बात से समझ  सकते हैं कि वहां दुर्गा पूजा सरकारी एजेंसियों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के सहयोग की वजह से हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.

सैनिकों को 22 जिलों में किया गया है तैनात

बंगलादेश में गुरुवार की हिन्दुओं के पूजा स्थल को नष्ट करने के बाद गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश के सैनिकों को देश के 22 जिलों में हिंसा को रोकने के लिए तैनात किया गया है. देश के 64 प्रशासनिक जिलों में से 22 संवेदनशील जिलों में कहीं भी हिंसा की रोकने के लि( BGB ) के साथ अपराध राशि रैपिड एक्शन बटालियन और सशत्र पुलिस को तैनात कर दिया गया है. 

मूर्तियां तोड़ दी गयी थी 

गौरतलब है कि पुलिस के अनुसार दुर्गापूजा के दौरान चांदपुर जिले में भीड़ के द्वारा हिन्दू मंदिर पर हमला किया गया. हमले के दौरान हुई झड़प में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. पूजा पंडाल में घुसकर मूर्तियों की तोड़फोड़ भी की गयी थी .

 रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)