संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA ) : भारत को UNHRC  के लिए  लगातार छठी बार चुना गया है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् (UNHRC) में भारत का कार्यकाल दो वर्षों के लिए रहेगा. भारी मतों से जीत के बाद वह भारत की ओर से कहा गया कि सम्मान,संवाद,और सहयोग के जरिए मानवाधिकारों के संवर्धन और संरक्षण के लिए काम करना जारी रखेगा. UNHRC के सदस्य देशों के द्वारा गुप्त मतदान किया गया था.  

गुप्त मतदान के जरिये किया गया निर्वाचन 

यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र में  भारत के स्थायी मिशन के द्वारा  UNHRC का सदस्य चुने जाने की जानकारी दी है. UNHRC के लिए भारत फिर से निर्वाचित हुआ है. भारत में अपना विश्वास व्यक्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों का हार्दिक आभार. भारत के अलावा संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अर्जेंटीना, बेनिन, कैमरून, इरिट्रिया, फ़िनलैंड, जाम्बिया,भारत, लिथुआनिया, मलेशिया, लक्समबर्ज, मॉन्टेंगरो, पराग्वे, सोमालिया. संयुक्त अरब अमीरात, कजाकिस्तान, और अमेरिका का चयन गुप्त मतदान के लिए किया गया है. 


रिपोर्ट : रंजना कुमारी(रांची ब्यूरो )