टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़त दर्ज हो रही है. केवल उत्तराखंड और केरल की ही बात करें तो 76 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं कई लोग लापता भी हैं.

उत्तराखंड में सबसे बुरी हालत नैनीताल की है. यहां बादल फटने से तेज बारिश शुरू हो गई. इसके बाद भूस्खंलन हुआ. यहां मंगलवार को तीस लोगों के मरने की खबर है. जबकि कई लोग लापता हैं. उधर केरल में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात हैं. बाढ़ और भूस्खंलन से यहां भी 35 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस बारिश ने वर्ष 2018 में केरल में आई बाढ़ की याद दिला दी जब 400 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. उस साल की बाढ़ में सैंकड़ो लोगों को बेघर होना पड़ा था.

बहरहाल बुधवार को भी बारिश का पूर्वानमान है. सेना और नौसेना का बचाव अभियान जारी है. सड़कों की सफाई की जा रही है.