रामगढ़ (RAMGARH) - पतरातू प्रखंड स्थित कोल्ड स्टोर का उद्घाटन स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने फीता काटकर किया. कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग की ओर से किया गया है. इसकी लागत 32 लाख 45000 हजार रुपए बताई जाती है.
बत्तख के चूजे का वितरण
इस मौके पर स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि किसानों द्वारा स्वयं उत्पादित फल, साग सब्जियां समेत अन्य फसल को सुरक्षित रखा जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत अंबा प्रसाद द्वारा प्रखंड के सात पंचायतों के 30 लाभुकों को 15-15 बत्तख के चूजे का भी वितरण किया गया. इस मौके पर वीडियो देवदत्त पाठक, पतरातू पंचायत समिति सदस्य गिरिजेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Recent Comments