दुमका (DUMKA)-बाबा बासुकीनाथ मंदिर में शरद पुर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. सुबह से ही श्रद्धालु कतार में लग कर बाबा का दर्शन और पूजन कर रहे हैं. साथ ही मंदिर प्रशासन के द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बाबा बासुकीनाथ मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालु झारखंड सरकार के द्वारा दी गई गार्ड लाइन का पालन करते हुए महादेव की पूजा अर्चना करें.
दान करने का विषेश महत्व
पंडा मुन्ना गोस्वामी ने कहा कि शरद पूर्णिमा के दिन व्रत करने का बहुत महत्व है. मान्यता है कि इस दिन दान करना फलकारी होता है. शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी से संबंधित कोजागरी व्रत भी रखा जाता है. साथ ही नवविवाहित महिलाओं द्वारा किये जाने वाले पूर्णिमा व्रत की शुरुआत शरद पूर्णिमा के त्यौहार से ही होती हैं.
रिपोर्ट : सूतीब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका
Recent Comments