जम्मू-कश्मीर (JAMMU-KASHMIR) गृहमंत्री अमित शाह अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद शनिवार को पहली बार जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे. गृह मंत्री के स्वागत में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा हवाई अड्डा पर मौजूद थे.
नमाज पढ़ने जा रहे थे दार
गृहमंत्री ने अपने दौरे में सबसे पहले नौगाम में शहीद इंस्पेक्टर के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की. बता दें कि इस वर्ष जून महीने में नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहे इंस्पेक्टर परवेज अहमद दार की आतंकियों ने हत्या कर दी थी. परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि पूरा देश आपके परिवार के साथ है. हम दार और जम्मू कश्मीर पुलिस के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे. शहीद दार की पत्नी से मुलाकात कर उन्हें सरकारी नौकरी दिए जाने का वादा किया है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments