गिरिडीह (GIRIDIH) : पुलिस ने शनिवार को इनामी नक्सली पिंटू राणा के दस्ते का सक्रिय सदस्य मो. ताहिर उर्फ ताहिर मियां को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली  झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके में पिंटू राणा के दस्ते के लिए लेवी वसूलने का काम करता था. कुछ माह पूर्व ही ताहिर ने भेलवाघाटी के गुनितथार में बन रहे पुल निर्माण में कार्यरत मजदूरों के साथ मारपीट कर लेवी की मांग की थी. इसके अलावा भी यह कई कांडों में आरोपी है. झारखंड-बिहार के सीमांत क्षेत्र से सीआरपीएफ द्वारा नक्सल मामले में फरार चल रहे इस  नक्सली को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है. भेलवाघाटी की पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने गहन पूछताछ के बाद नक्सली को जेल भेज दिया.

मजदूरों से मारपीट मामले का भी था आरोपी  

जानकारी के मुताबिक बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव को देखते हुए भेलवाघाटी पुलिस और सीआरपीएफ कैम्प सुरक्षाबलों के द्वारा झारखंड-बिहार के सीमा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान के दौरान जवानों की नजर आरोपी नक्सली पर पड़ गयी. इसके बाद सुरक्षाबलों के द्वारा उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सली  गरुड़बाद गांव का रहनेवाला ताहिर है. ताहिर के विरुद्ध भेलवाघाटी थाना के साथ चकाई थाना में नक्सल से संबंधित कई मामला दर्ज है. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने ताहिर मिंया की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गुनियाथर पंचायत के कुलमुंगरी बेलाटांड़ के मध्य से गुजरने वाली बढ़नेर नदी के पुल निर्माण में लगे मजदूर और सामान की देखरेख में लगे दो स्थानीय युवकों की पिटाई के मामले में आरोपित है. इस मामले में लंबे अरसे से ताहिर की तलाश थी. उन्होंने आगे बताया कि ताहिर इनामी नक्सली पिंटू राणा के दस्ते का सक्रिय सदस्य रह चुका है.

रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह