बाढ़ (PATNA): बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना क्षेत्र के लच्छूचक गांव में अंडा दुकानदार द्वारा सिगरेट के पैसे मांगना एक शख्स को भारी पड़ गया. दरअसल दुकानदार के भाई मोहन राउत के अनुसार, सुबह दुकान खोलने के तुरंत बाद चार युवक सिगरेट लेने पहुंचे. सिगरेट देने के बाद पैसे मांगने पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और दुकान में तोड़फोड़ करने लगे. ऐसे में जब दुकानदार ने अपने भाई को बुलाया, तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. थोड़ी ही देर में एक बदमाश ने सोहन राउत को गोली मार दी, जो उसके पैर में लगी.
चार की संख्या में आए बदमाशों ने दुकानदार को गोली मार दी और घटना में दुकानदार सोहन राउत घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए एक हमलावर को पकड़ लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल हमलावर को हिरासत में लिया. उसके पास से एक देसी कट्टा और घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है.
इधर स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बदमाश को पकड़ लिया गया, जिसकी भीड़ ने जमकर पिटाई की. पुलिस ने हालात को काबू में करते हुए दोनों घायलों को अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं फिलहाल पुलिस अन्य तीन बदमाशों की तलाश में जुटी है. इधर घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
Recent Comments