सरायकेला (SARAIKELA) : जिला के दुगनी पुलिस लाइन में आर्मोरर दिलिप सिंह को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच जमशेदपुर से कोलकाता रेफर कर दिया गया है. अब उनका वहीं पर इलाज होगा.
क्या है मामला
शुक्रवार को पुलिस लाईन के बैरक में आर्म्स सफाई के दौरान अचानक गोली चलने से आर्मोरर दिलिप सिंह घायल हो गये थे. गोली उनके सीने को आर पार कर गयी थी. घटना के बाद आनन फानन में साथी पुलिस कर्मियों द्वारा इलाज हेतु टीएमएच जमशेदपुर ले जाया गया. टीएमएच में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा था. अब वे थोड़ी बहुत बातचीत भी कर रहे थे. लेकिन परिजनों व साथी पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें बेहतर इलाज हेतु कोलकाता ले जाने का निर्णय लिया गया. इसके बाद उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया गया.
Recent Comments