रांची(RANCHI): झारखंड अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2021 का आयोजन रांची के ऑड्रे हाउस में किया गया. इस फिल्म फेस्टिवल में झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा फोटो एग्जीबिशन लगाया गया, जिसमें जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा खिचीं गई शानदार फोटोग्राफ्स को प्रस्तुत किया गया. इसके साथ ही छात्रों की बनाई फिल्मों की भी प्रदर्शनी की गई. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. अजय कुमार सिंह एवं झारखंड अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल अवार्ड्स के अध्यक्ष ऋषि प्रकाश मिश्रा ने किया. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार बादल, फ़िल्म निर्देशक रोहिताश्व शर्मा, ऋषभ जैन, जनसंचार विभाग के प्रोफेसर देवव्रत सिंह, सहायक प्रोफेसर डॉ अमृत कुमार एवं डॉ विनय भूषण भी मौजूद थे.
सीयूजे के छात्रों की हुई खूब प्रशंसा
जिफ़ा अध्यक्ष ऋषि प्रकाश मिश्रा ने इस प्रदर्शनी के लिए छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व विकास में बहुत महत्वपूर्ण हैं. झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा हर जगह मनवाया है. ‘आकाश खुला है’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके रोहिताश्व शर्मा ने छात्रों द्वारा निर्मित फ़िल्म फेस्टिविटी ऑफ ग्रीनवुड की प्रशंसा की. झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के प्रोफेसर डॉ. देवव्रत सिंह ने इस तरह के कार्यक्रम को छात्रों के लिए बेहद लाभप्रद बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों की प्रतिभा को निखारने का काम करती है. ऐसे कार्यक्रम लगातार होने चाहिए. इस दौरान जनसंचार विभाग के छात्रों के लिए ऑल इंडिया रेडियो के वरिष्ठ एग्जीक्यूटिव सुनील कुमार बादल के साथ एक कार्यशाला भी आयोजित की गई. जिसमें उन्होंने छात्रों को बोलने की कला के विषय में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इस क्षेत्र में किस तरह अपनी पकड़ बनाई जा सकती है. पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख और अनिल ठाकुर 'सुमन' की उपस्थिति ने छात्रों का बेहद उत्साह बढ़ाया.
कार्यक्रम का समन्वयन झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुदर्शन यादव द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान अलग-अलग वर्गों में छात्रों के काम को प्रदर्शित किया जाना एक अच्छी पहल है जिससे झारखंड के विजुअल कम्युनिकेशन के छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा.
स्टूडेंट्स की 10 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
बता दें कि सीयूजे की प्रदर्शनी क्षेत्र में विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के छात्रों की तस्वीरों औ उनके द्वारा निर्मित फिल्मों को 29 से 31 अक्टूबर तक ऑड्रे हाउस परिसर में स्क्रीनिंग किया जाएगा. इनमें से कुछ तस्वीरें एवं फिल्मों को विभिन्न फ़िल्म फेस्टिवल एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में सम्मानित किया जा चुका है. इस दौरान छात्रों द्वारा निर्मित कुल 10 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा जिसे राष्ट्रीय विज्ञान फ़िल्म महोत्सव, वातावरण पुरस्कार, वन मिनट पुणे इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल, झारखंड बाल फ़िल्म महोत्सव इत्यादि में चयनित और पुरस्कृत किया जा चुका है.
Recent Comments