टीएनपी डेस्क- खबर जम्मू कश्मीर से आई है जहां ऑपरेशन केलर तेजी से चल रहा है. आतंकवादियों को ढेर करने का यह अभियान है. दो दिन पूर्व ऑपरेशन killer operation के तहत तीन आतंकवादियों को शोपियां में मार गिराया गया था. यह अभियान कश्मीर के विभिन्न इलाकों में चल रहा है. जिन क्षेत्रों में आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है, वहां यह ऑपरेशन भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के सहयोग से चल रहा है.
ताजा मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी
ताजा जानकारी यह है कि जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है. दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपुरा के नादेर त्राल में यह मुठभेड़ हुई है. सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात आतंकवादी मारा गया है. इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी की. उसके बाद सर्च अभियान शुरू किया गया. आतंकवादियों ने अपनी तरफ सुरक्षा बलों के आने की कोशिश पर गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया. यह अभियान अभी भी चल रहा है. कुछ आतंकवादियों के यहां छिपे होने की आशंका है.
मालूम हो कि 13 मई को जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे. इनमें से एक शाहिद अहमद कुट्टे था जिसका घर पहलगाम हमले के बाद विस्फोट से उड़ा दिया गया था. शाहिद लश्कर का कमांडर था. उसके साथ दो अन्य पाकिस्तानी आतंकी को भी ढेर कर दिया गया था.
Recent Comments