TNP DESK: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग मूवी'भूल चूक माफ' की रिलीज़ को लेकर फैंस को एक और झटका लगा है. जहां पहले फिल्म थिएटर में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन फिर इससे रद्द कर दिया गया था. वहीं अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म की ओटीटी रिलीज़ पर भी रोक लगा दी है. ऐसे में अब बस फैंस को इतंजार की आखिर कब और कहा रिलीज होगी फिल्म.

फिल्म की रिलीज़ में आई अड़चनें

फिल्म भूल चुक माफ का थिएटर में रिलीज़ होना कैंसिल हो गया था. बता दें 'भूल चूक माफ' को पहले 9 मई 2025 को थिएटर में रिलीज़ करने का प्लान था. लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सुरक्षा कारणों से फिल्म मेकर्स ने एक दिन पहले थिएटर रिलीज़ को कैंसिल करने का फैसला किया, और फिल्म की थिएटर में रिलीज पर रोक लगा दिया.

अब ओटीटी रिलीज़ पर भी रोक

फिल्म भूल चुक माफ का थिएटर में रिलीज कैंसिल होने के बाद 16 मई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने का फैसला लिया गया था. वहीं इसी बीच पीवीआर सिनेमा द्वारा मैडॉक फिल्म्स पर 60 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर करने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म की ओटीटी रिलीज़ पर भी रोक लगा दी है.

फिल्म को लेकर कानूनी विवाद

पीवीआर का फिल्म पर आरोप है कि थिएटर रिलीज़ को लास्ट मोमेंट पर कैंसिल करने से उन्हें बहुत बड़ा लॉस हुआ है, जिससे उन्होंने मैडॉक फिल्म्स पर कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

फिल्म की कहानी

फिल्म'भूल चूक माफ' एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी मैन कैरेक्टर है. फिल्म दो प्रेमी अपनी शादी से एक दिन पहले एक टाइम लूप में फंस जाते हैं. फिल्म में राजकुमार की हल्दी की रस्म पर अटक जाती है, राजकुमार हर दिन हल्दी वाले दिन को ही जीते है.

बॉम्बे हाईकोर्ट कोर्ट का आदेश

फिल्म 'भूल चुक माफ' को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाते हुए अगली सुनवाई की डेट 16 जून 2025 की दी गई. ऐसे में इससे पहले फिल्म की रिलीज़ का कोई चांस नहीं है.

फिल्म भूल चूक माफ' की रिलीज़ को लेकर इतनी सारी अड़चनें ओर कानूनी करवाई फैंस को निराश कर रही है .ऐसे में ब फैंस को 16 जून को होने वाली अगली सुनवाई का इतंजार है, जिसमें फिल्म के रिजाल को लेकर अब कुछ पता चलेगा.