देवघर (DEOGHAR ): जिले में गैरकानूनी तरीके से पटाखों का कारोबार व्यापक पैमाने पर हो रहा है. देवघर के सदर एसडीओ दिनेश यादव द्वारा चलाए गए छापेमारी अभियान में इसका खुलासा हुआ. नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर एसडीएम द्वारा सभी पटाखा दुकानों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान नियम कानून की धज्जियां उड़ाने वाले दुकानो को सील करने के साथ-साथ पटाखों को जब्त किया गया और दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया. पटाखा दुकानदार बिना लाइसेंस के और तय नियम-कानून के विरुद्ध अपना कारोबार को चला रहे थे. दीपावली को देखते हुए जिला प्रशासन के इस रूख से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. सदर एसडीओ ने बताया कि तमाम दुकानदार क्षमता से अधिक एक्सप्लोसिव रखे हुए थे और अधिकांश दुकानदारों के पास लाइसेंस भी नहीं था और उनका गोदाम भी नियम के विरुद्ध है.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर