गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह प्रशासन द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस उपलक्ष पर रन फॉर पीस का आयोजन किया गया. रन फॉर पीस कार्यक्रम की शुरुआत गिरिडीह डीपीआरओ कार्यालय से शुरू होकर शहर के कुछ इलाकों से गुजरते हुए नगर भवन में समाप्त हुआ. इस कार्यक्रम में क्षेत्र की सहिया सेविका सहित जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी भाग लिया. इस दौरान डीपीआरओ रश्मि सिन्हा ने बताया कि यह कार्यक्रम सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि उनका जन्मदिन एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है इसलिए रन फॉर पीस का आयोजन कर समाज के हर एक वर्ग को सामाजिक सद्भावना और एकता का संदेश दिया गया है.

रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह