गिरिडीह :- निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार अरगाघाट नदी के किनारे रविवार सुबह एक नवजात शिशु का शव लावारिस अवस्था में देखा गया. शिशु के शव को देख यह चर्चा का विषय बन गया .
इसकी सूचना निमियाघाट पुलिस को ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पाकर निमियाघाट पुलिस , डुमरी अंचल के अंचल निरीक्षक ऋषिकेश मरांडी बतौर मजिस्ट्रेट तथा राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए दफना दिया तथा छानबीन शुरू कर दिया है.
इस बाबत निमियाघाट थाना प्रभारी गोपाल कुमार महतो ने बताया कि क्षेत्र में इस प्रकार की घटना ना हो इसे लेकर पुलिस अपना काम कर रही है तथा जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि क्षेत्र में कई ऐसे नर्सिंग होम जहां पर एबॉर्शन किया जाता है तथा नवजात को चोरी-छिपे लावारिस अवस्था में थैले में बंद कर फेंक दिया जाता है जिसकी बानगी आज देखी गई.
इस दौरान इसको खरीद के लिए कई लोगों ने उस मां को कोसते देखे जिसने अपने इस नवजात को अपने सीने से लगाने के बजाय झाड़ में फेंक दिया फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.
रिपोर्ट - दिनेश कुमार, गिरिडीह,
Recent Comments