दुमका(DUMKA): जरमुंडी विधायक सह सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बाबा बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना एवं वैदिक आरती की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैंने बाबा बासुकीनाथ से झारखंड सहित पूरे विश्व की मंगल कामना की और महादेव से यह भी प्रार्थना किया कि जल्द से जल्द पूरा विश्व कोरोना मुक्त हो. बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कृषि मंत्री बासुकीनाथ पटेल चौक जा कर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि पटेल जी आजाद भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री रह चुके हैं. साल 2014 में भारत सरकार ने सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.

रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी(दुमका)