गुमला (GUMLA )जिला के विभिन्न बैंक के द्वारा विशेष रूप से कैंप लगाकर ग्रामीणों के बीच में विभिन्न प्रकार के लोन का वितरण किया गया. इस दौरान जिला के कई प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ ही झारखंड सरकार के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सहित कई लोग मौजूद रहे. कुल 90 करोड़ों की परिसम्पत्ति का वितरण किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने बैंकों द्वारा सही रूप से केसीसी लोन उपलब्ध नहीं करवाने पर चिंता व्यक्त की है. वही बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि बैंक से वितीय सहायता मिलने से किसान और ग्रामीणों को काफी राहत मिलती है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर केंद्र सरकार गंभीर है.
सीएम से करेंगे बात
वही इस कार्यक्रम में मौजूद राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बैंक के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया.साथ ही इस मुद्दे के बारे में सीएम से बात करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बैंक भी केवल बड़े लोगो को लोन देना चाहती है, और किसानों को काफी परेशान कर लेट से लोन देती है.जिला प्रशासन की पहल से जिस तरह से ग्रामीणों और किसानों को 90 करोड़ो की परिसम्पत्ति का लाभ दिलाया गया,उससे किसानों को काफी लाभ भविष्य में मिलेगा.
रिपोर्ट:सुशील कुमार (गुमला )
Recent Comments