धनबाद (DHANBAD ) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री दरबारा सिंह का धनबाद से सीधा कनेक्शन था. उनके बेटे जोगिंदर सिंह जोहल ने धनबाद को थ्री स्टार होटल दिया था. उनके एक और बेटे एस एस जोहल का भी धनबाद में मारुति सहित अशोक लीलैंड की डीलरशिप थी. वह भी अब हमारे बीच नहीं है. एस एस के पास शराब का होलसेल कारोबार भी था.धनबाद का गुरुनानक कॉलेज आज भी इस परिवार की सेवाभाव का उदाहरण है.  

 25 वर्ष तक लगातार गुरुनानक कालेज के प्रधान रहे

 25 वर्ष तक लगातार गुरुनानक कालेज के प्रधान रहे जोगिंदर सिंह जोहल का चंडीगढ़ आवास में निधन हो गया.जोगिंदर सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. धनबाद को होटल स्काईलार्क के रूप में पहला थ्री स्टार होटल देने का श्रेय भी जोगिंदर सिंह को जाता है.जोगिंदर सिंह के पिता दरबारा सिंह 1980 से 1983 तक पंजाब के मुख्यमंत्री थे.पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और बाद में राजस्थान के राज्यपाल भी रहे.

रिपोर्ट:अभिषेक कुमार,ब्यूरो हेड (धनबाद)