गुमला (GUMLA ) जिला में राज्य सरकार के सहयोग से संचालित गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज इस दिनों कई नए आयाम को लेकर बच्चों को टेकनिकल शिक्षा से जोड़ने की योजना बना रही है.पॉलिटेक्निक के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिजीत कुमार की माने तो उनका उद्देश्य स्थानीय युवक युवती को केवल तकनीकी शिक्षा देना नही है. बल्कि उन्हें कैसे रोजगार से जोड़ा जाए इस दिशा में भी उनका प्रयास चल रहा है.उन्होंने बताया कि आज हजारों युवक युवक गुमला पॉलिटेक्निक से जुड़े हुए है.

नहीं कर पते थे पॉलिटेक्निक की पढ़ाई. 

वही उन्होंने कहा कि कई नए ट्रेड को लेकर भी वे पहल कर रहे हैं.जिसमें रोजगार के काफी संभावना है उनकी माने तो पॉलिटेक्निक में ट्रेनिंग के बाद युवक युवती की बाजार में मांग बढ़ जाती है इसको लेकर वे कई बड़ी कंपनी से भी समझौता कर रहे है. साथ ही उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर युवक युवती  को सरकार की बैंक से लोन योजना की भी जानकारी दी है,जो भारत सरकार की विशेष  योजना है इससे भी वे युवक युवती को लाभान्वित करवाने की दिशा में काम कर रहे है.गुमला में तकनीकी शिक्षा की व्यावस्था के अभाव में युवक युवती चाह कर भी पॉलिटेक्निक की पढ़ाई नही कर पाते थे, लेकिन सरकार की सहायता से संचालित  पॉलिटेक्निक आज स्थानीय युवक युवती  को नई उड़ान देने में सहायक साबित हो रहा है.


रिपोर्ट:सुशील  कुमार (गुमला )