पटना(PATNA): बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने आइपीएल में तूफानी शतक जड़ा तो पूरे बिहार में जश्न का माहौल हो गया है. पूरे देश के साथ बिहार अब वैभव का दिवाना हो चुका है. 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने आइपीएल के अपने तीसरे मैच में ही विस्फोटक पारी खेलकर सबको चौंका दिया. वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सोमवार को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन जड़ दिया.
धमाकेदार पारी से ना सिर्फ बिहार बल्कि पूरा देश गदगद है
वैभव सूर्यवंशी की इस धमाकेदार पारी से ना सिर्फ बिहार बल्कि पूरा देश गदगद है. बिहार के नेता से लेकर अभिनेता तक वैभव के टैलेंट के कायल हो गये है. वैभव सूर्यवंशी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बधाई देना वालों का तांता लगा हुआ है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार से लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, चिराग पासवान, पप्पू यादव, पवन सिंह समेत कई दिग्गजों ने वैभव को बधाईयां दी है.
भावुक हुए वैभव के पिता
वहीं वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन पर पिता संजीव सूर्यवंशी का भावुक होते हुए नजर आए और उन्होंने अपने बयान में राजस्थान रॉयल्स और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का आभार जताया है.
Recent Comments