धनबाद(DHANBAD): धनबाद के गोविंदपुर में सोमवार की सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई. पति  के घायल होने की भी सूचना है. बलियापुर के रहने वाले जग्गू टुडू अपनी  पत्नी अनिता देवी के साथ टुंडी अपने ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान ऊपर बाजार के समीप एक हाईवा ने बाइक सवार दंपति को अपनी चपेट में ले लिया. घायलों को तुरंत धनबाद के अस्पताल में भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने अनिता देवी को मृत घोषित कर दिया. पति जग्गू टुडू की हालत गंभीर बनी हुई है.

धनबाद का गोविंदपुर अभी एक्सीडेंट के लिए ब्लैक स्पॉट बना हुआ है. लगातार दुर्घटनाएं हो रही है और लोगों की जाने जा रही है. दैत्याकार कोयला लोड हाईवा जब सड़क पर दौड़ते हैं, तो उनकी गति इतनी अधिक होती है कि चालक नियंत्रण खो देते है. नतीजा होता है कि हादसा हो जाता है. गोविंदपुर में लगातार हादसे को लेकर कई बार सुरक्षा सप्ताह की बैठक में भी बातें उठी. कई तरह के निर्देश जारी किए गए, लेकिन उसका कोई नतीजा जमीन पर दिख नहीं रहा है. दुर्घटनाएं लगातार हो रही है.