पलामू(PALAMU): जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी गांव में घर में घुसकर दंपति को गोली मार दी.जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी.गोली की आवाज़ सुन गांव के लोग दौड़े और आरोपी को पकड़ लिया.बताया जा रहा है कि रामां सिंह और उनकी पत्नी बबीता देवी को गोली मारी है.गोली रामा सिंह के हाथ में लगी वहीं बबीता के पीठ में गोली लगी.

गोली मारकर रौशन भागने लगा जिसे  ग्रामीणों ने दौड़कर आरोपी रौशन को पकड़ लिया है.घटना की जानकारी  थाना को दी गई.साथ ही घायल बबीता और रामा सिंह को मेदिनीनगर एमसीएच में भर्ती कराया गया है.डॉक्टरों ने बबीता को रांची रेफर कर दिया है .

गोली मारने का आरोपी रौशन के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया जिसे पुलिस को सौंप दिया.पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा और पिस्टल बरामद किया. घटना रात्रि करीब साढ़े आठ बजे  की है. इधर ग्रामीणों के गिरफ्त में आए आरोपी को पुलिस को सौंपने से इनकार कर रहे। ग्रामीणों का कहना है कि उच्च अधिकारी आने के बाद ही सौंपा जाएगा।