बांका(BANKA): बिहार के बांका जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां पिकअप और बाइक के बीच सीधी टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो चुकी है.घटना पंजवारा थाना क्षेत्र के धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग स्थित सर्वोदय लाइन होटल के समीप की है.
दो युवक की दर्दनाक मौत
मृतक की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के रामकोल निवासी सौदागर यादव के पुत्र संतोष यादव और मकेश्वर यादव का पुत्र सोनू यादव के रूप में हुई है.घटना के बाबत बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक रामकोल से पंजवारा की ओर जा रहा था इसी बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप से सीधी टक्कर हो गयी.
परिजनों के बीच कोहराम
घटना की जानकारी मिलते ही पंजवारा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पो पोस्टमोर्टम के लिये बांका भेजने की प्रक्रिया में जुट गयी है.वहीं घटना के बाद दोनों मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.

Recent Comments