धनबाद(DHANBAD) धनबाद के गोविंदपुर से 19 दिसंबर की रात बस से चोरी गया बैग मध्य प्रदेश की पुलिस ने बरामद कर लिया है. एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. धनबाद पुलिस उसे लेकर धनबाद आ रही है. इस पूरी घटना में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि चोरी की वारदात में बस के कर्मचारी भी शामिल थे. उन्हीं की मिलीभगत से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बगसुमा के एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी बस से हुई थी. दरअसल, मुजफ्फरपुर के रहने वाले मोतिउर रहमान कोलकाता में कंस्ट्रक्शन का काम करते है. वह अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 19 दिसंबर को बस से बिहार जा रहे थे.
धनबाद के गोबिंदपुर में हुई थी घटना
धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में यह घटना हो गई. बैग में एक करोड रुपए के हीरे, सोने, चांदी और नगदी थे. जानकारी के अनुसार चोरी हुए बैग में डायमंड के भी गहने थे. दो लाख नगद भी थे. जांच में पुलिस को पता चला है कि बस के ड्राइवर, कंडक्टर ने एक अन्य के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिस आरोपी को मध्य प्रदेश की मनावर पुलिस ने गिरफ्तार किया है , उसका नाम अकरम बताया गया है. इस घटना ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. भुक्तभोगी ने धनबाद के गोविंदपुर थाने में इस संबंध मुकदमा भी दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था. लेकिन मध्य प्रदेश की मनावर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया है.
मध्य प्रदेश पुलिस से धनबाद पुलिस को मिली सूचना
गिरफ्तारी के बाद इसकी सूचना मध्य प्रदेश पुलिस ने धनबाद पुलिस को दी. उसके बाद धनबाद पुलिस के अधिकारी मध्य प्रदेश पहुंचे और उसे ट्रांजिट रिमांड पर धनबाद ला ला रहे है. बता दे कि कोलकाता के कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक मुजफ्फरपुर(बिहार ) के शाहपुर जुनैद निवासी मोतीउर रहमान की लिखित शिकायत पर बस संख्या बीआर 06 पीएफ 3551 के चालक, सह चालक, खलासी तथा बस के मुजफ्फरपुर स्थित ऑफिस के स्टाफ गुड्डू सिंह के खिलाफ गाेविंदपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. मोतीउर रहमान ने बताया था कि 22 दिसंबर को उनकी पुत्री की शादी उनके पैतृक निवास स्थान मुजफ्फरपुर में होनी थी. वह अपनी पुत्री की शादी के लिए कपड़े, गहने तथा अन्य कीमती सामान की खरीददारी कर 19 दिसंबर को बाबूघाट कोलकाता से बस (बीआर 06 पीएफ 3551) का दो टिकट बस के ऑफिस स्टॉफ गुड्डू सिंह के माध्यम से बुक कराया.
कोलकाता के एजेंट के माध्यम से बुक कराया था टिकट
उसने दो टिकट कोलकाता के एजेंट के माध्यम से उपलब्ध करा दिया. इसी दिन दोपहर में वह अपने बेटे के साथ कुल 20 लगेज लेकर बस स्टैंड पहुंचे. जेवरात, कपड़े और पैसा वाला कुल सात बैग को अपने बर्थ के पास रखा. रात के लगभग 11.15 बजे बस गोविंदपुर के न्यू मां तारा रेस्टोरेंट के पास पहुंची. बस के ड्राइवर, खलासी समेत अन्य बार-बार उनसे बस से उतर कर खाना खाने का दबाव बनाने लगे. वह नहीं माने. इसके कुछ देर के बाद सभी पहुंचे और बस की सफाई करने की बात कहते हुए उन्हें और बेटे को नीचे उतार दिया. कहा कि सामान की जवाबदेही उनकी है. ड्राइवर, खलासी के बार-बार कहने पर वह अपने बेटे के साथ खाना खाने चले गये. कुछ देर के बाद वह बस में पहुंचे, तो देखा कि जेवरात से भरा बैग गायब है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments