TNP DESK- रांची बहुचर्चित अलकतरा घोटाला मामले में 28 साल बाद आरोपियों को सजा सुनाई है. सीबीआई कोर्ट ने बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन समेत 5 आरोपियों को 3-3 साल की सजा सुनाई है. साथ ही सभी पर 15-15 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. आपको बता दें कि अलकतरा घोटाला का मामला साल 1994 का है. 27.70 लाख रुपए का घोटाला किया गया था. 510 मीट्रिक टन अलकतरा की आपूर्ति हजारीबाग को करना था, इसमें आरोपियों ने घोटाला किया था. सिर्फ दस्तावेज में अलकतरा की सप्लाई दिखाई गई थी. आज लंबी सुनवाई के बाद दोषियों को इस मामले में सजा सुनाई गई.
Recent Comments