गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के नावाबांध रतोईया गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्षों के कुल 13 लोग घायल हो गए. घटना के बाद परिजनों ने दोनों पक्षों के घायल लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले गए. इस संबंध में एक पक्ष के किशोरी राम ने बताया कि विरोधी पक्ष के लोगों ने उनके पुश्तैनी रास्ता को घेर लिया था. जिससे उन्हें घर से निकलने में परेशानी हो रही थी. जब उन्होंने रास्ता रोकने से मना किया तो विरोधी पक्ष के लोगों ने अचानक धारदार हथियार से लैस होकर उनकी पिटाई शुरू कर दी.

मारपीट में किशोरी राम (50 वर्ष), अशोक राम (49वर्ष), चंचल कुमारी (15 वर्ष), टिंकू देवी (40 वर्ष), डोमन राम (60 वर्ष), किरण देवी 50 (वर्ष) और सुशीला देवी (55 वर्ष) घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के गणेश राम ने बताया कि सड़क पर चार पहिया वाहन के आवागमन को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट हुई. जिसमें बब्लू राम (26 वर्ष), गणेश राम (45 वर्ष), बच्चू राम (25 वर्ष), सुनीता देवी (40 वर्ष) व राजेश कुमार राम (30 वर्ष) घायल हो गये.

रिपोर्ट-दिनेश