दुमका (DUMKA) : दुमका शहर के नगर थाना रोड स्थित होटल साकेत में पति के साथ ठहरी महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना सोमवार रात की है. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हुई थी महिला की शादी, छठ में आई थी मायके

जानकारी के अनुरूप शहर के कुलदीप सिंह रोड की रहने वाली सुनीता की शादी वर्षों पूर्व उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी उद्धव सीता राम शर्मा के साथ हुई थी. फिलहाल वह पति के साथ मुंबई में रहती थी. छठ महापर्व के मौके पर वह अपने मायके आई थी. पति का कहना है कि पारिवारिक कारणों से सुनीता कुछ दिन मायके में रहने के बाद पति के साथ होटल साकेत में कमरा लेकर ठहर गई. मंगलवार को उसे वापस मुंबई जाना था. इसी बीच सोमवार की शाम हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गई. पति का कहना है कि सुनीता हृदय रोग से पीड़ित थी और उसका इलाज चल रहा था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत के कारण का खुलासा

सूचना पर नगर थाना की पुलिस होटल साकेत पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चलेगा, फिलहाल इस घटना की चर्चा शहर में हर तरफ हो रही है.