चाईबासा(CHAIBASA):पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में जराईकेला थाना क्षेत्र के समठा इलाके में मधुमक्खी के डंक से घायल जवान आईईडी ब्लास्ट में बचे. मधुमक्खी के डंक के शिकार जवान को ईलाज के लिए उड़ीसा के बिसरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां उनका इलाज चल रहा है.
बाल-बाल बचे जवान
आपको बताये कि सीआरपीएफ 174 बटालियन का जवान दिगंबर डे कैंप के अन्य जवानों के साथ शुक्रवार सुबह जंगल में एलआरपी करने गया थे, जहां उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों में मधुमक्खी ने काट लिया.जिससे उसकी स्थिति खराब होने लगी. इसके बाद वह अन्य जवानों के साथ कैंप लौट आये और कैंप से कुछ जवान उसे करीब तीन किलो मीटर दूर खड़ी एम्बुलेंस के पास बाईक से ला रहे थे, इसी दौरान रास्ते में आईईडी विस्फोट हो गया.
घायल जवान का अस्पताल में चल रहा है ईलाज
गनीमत रही कि जहां आईईडी विस्फोट हुआ, उस रास्ते पर जवान महज कुछ मिनट बाद पहुंचे, जिस कारण जवान बाल बाल बचे, बाद में साथियों ने मधुमक्खी डंक से घायल हुए जवान को ईलाज के लिए उड़ीसा के बिसरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका ईलाज डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा
Recent Comments